राष्ट्रीय

असम सरकार ने किया ‘ओरुनोदोई 2.0 योजना’ का उद्घाटन, 17 लाख महिलाओं के अकाउंट में आएंगे इतने रुपये

नई दिल्ली: असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ‘ओरुनोदोई 2.0 योजना’ (Orunodoi 2.0 scheme) का उद्घाटन किया। इस योजना का उद्देश्य राज्य में 17 लाख महिलाओं की मदद करना है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने उनके बैंक खाते (bank account) में 1,250 रुपये मिलेंगे। जिससे उनकी आर्थिक मदद होगी।

ओरुनोदोई योजना के तहत लाभार्थियों का चयन करते समय आर्थिक मापदंड होंगे और जिनके पास भूमि, बड़े घर, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, और अधिकांश सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारियों सहित कुछ चल और अचल संपत्ति हैं, उन्हें इस लाभ से बाहर रखा जाएगा। योजना के तहत, विधवाओं, तलाकशुदा, अविवाहित या अलग-अलग महिलाओं, और विकलांग व्यक्तियों के साथ परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए, लाभार्थी असम का स्थायी निवासी होना चाहिए और उनकी समग्र घरेलू आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

इसके आलावा असम जन धन योजना, असम प्रधानमंत्री आवास योजना, असम, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, असम किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना, असम स्वयं स्कीम योजना, प्रज्ञान भारतीय योजना, असम ट्रेक्टर स्कीम, कुशल कोनवार वृद्धा पेंशन योजना, असम अरुंधति गोल्ड स्कीम और अटल अमृत अभियान हेल्थ स्कीम भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button