दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

असम सांसद बदरुद्दीन अजमल ने द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिबंध की मांग की, बोले- बढ़ सकता है सांप्रदायिक तनाव

नई दिल्ली: कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय काफी चर्चा में है। फिल्म को एक तरफ जहां लोग काफी पसंद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस फिल्म का विरोध भी हो रहा है। असम के धुबरी से लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैंने यह फिल्म नहीं देखी है, केंद्र सरकार और असम सरकार को इस फिल्म को बैन करना चाहिए, क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है। अजमल ने कहा कि कश्मीर से इतर भी कई तरह की घटनाएं हुई हैं, जिसमे असम की नेल्ली की घटना भी शामिल है।

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म की जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर मामले की सच्चाई को लोगों के सामने लाने के लिए इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से करानी चाहिए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। भाजपा सांसदों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं वह अब इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। पीएम मोदी के बयान पर फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर सरकार इस मामले का सच सामने लाना चाहती है तो उसे इसकी जांच करानी चाहिए।

गौर करने वाली बात है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कमाई के मामले में फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। शुरुआती कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ और सोमवार को 15 करो़ रुपए की कमाई की। फिल्म अभी तक 40 करोड़ रुपए तक की कमाई को पार कर चुकी है। आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई को भी इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button