ज्ञान भंडार

कहीं कम तो कहीं ज्यादा, अपनी-अपनी दीपावली की तैयारी में जुटे हैं सभी

उदयपुर: हमारे देश ने न जाने कितने ही संकट झेले, कई युद्ध देखे, कई समस्याओं से हम जूझे, लेकिन दीपावली का दीया कभी नहीं बुझने दिया। जनाब, हमारे यहां तो दीपावली पर किसी का स्वर्गवास हो जाए तब भी उस घर में पड़ोसी दीया प्रज्वलित करने जाते हैं।

हमारा देश आशाओं का धनी है, स्वयं भी संभलता है और संकटग्रस्त कोई शरण में आ जाए तो उसकी समस्या को भी अपना समझ कर उससे उसे उबारने का जीवट करता है। भले ही कम उल्लास ही सही, लेकिन दीपावली तो दीपावली है, अपनों के साथ खुशी का दीया जो जगमगाएगा, थोड़ा ही सही, पर मुंह तो मीठा होगा ही।

यही वजह है कि कोरोना महामारी के साये में भी बाजारों में रंगरोगन की दुकानों पर खरीदी हो रही है, समाजों में सुरक्षित तरीके से बनाई जा रही मिठाइयों की बुकिंग हो रही है, कुम्हार का चाक भी घूम रहा है, माटी की लक्ष्मीमाता भी तैयार हो रही हैं, नई मटकियां भी सज रही हैं, परिवार का सदस्य माने जाने वाले गोधन को सजाने की भी तैयारी हो रही है।

ये भी पढ़ें: वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का एक्चुअल आशीर्वाद, डिजिटल दीपावली की तैयारी

ज्यादा नहीं पर जरूरी घरेलू सामान की खरीदी भी हो रही है, यह सब कुछ हो रहा है मास्क लगाकर, आपस में बातचीत हो रही है पर दूरी रखते हुए, सेनिटाइजर पर्स में भी मौजूद है और दुकानदार के पास भी, आखिर कोरोना का डर आपको भी है और सामने वाले को भी, संभलना जरूरी है और दीपावली का उल्लास भी। हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर सावधानी बरतते हुए अपनी-अपनी दीपावली के उजास की तैयारी में जुटा है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button