व्यापार

दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगर में किस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल?

नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन स्थिरता देखने को मिल रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी गुरुवार को पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. आपको बता दें कि पिछले रविवार को देश की राजधानी दिल्ली (Petrol Prices In Metro Cities) में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर कम हुआ था. बीते रविवार को दिल्ली में पेट्रोल (Latest Petrol Diesel News) का दाम घटकर 101.19 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं मुंबई, चेन्नई कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये 101.62 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार (9 सितंबर 2021) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 101.19 रुपये, 107.26 रुपये, 101.62 रुपये 98.96 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल क्रमश: 88.62 रुपये, 96.19 रुपये, 91.71 रुपये 93.26 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

Related Articles

Back to top button