अटल टनल को मिला आईबीसी बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पुरस्कार
ब्यूरो रिपोर्ट दस्तक टाइम्स : भारत जैसे देश में सुरक्षा के लिहाज से सामरिक सड़कों , राजमार्गों, सुरंगों , ब्रिजों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है । खासकर भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर इन सब की अहमियत और भी ज्यादा देखी जाती है और इसीलिए भारत सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में ऐसे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर संपन्न किया है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने हिमाचल के रोहतांग में अटल टनल बनाया था और अब हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में निर्मित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के इंजीनियरिंग मार्वल अटल टनल को 28 अप्रैल, 2022 को नई दिल्ली में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (आईबीसी) ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए तीस से अधिक अत्याधुनिक अवसंरचनाओं को नामांकित किया गया था।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।