राज्यस्पोर्ट्स

नहीं रही एथलीट धनलक्ष्मी सेकर की बहन

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने गयी भारतीय एथलीट धनलक्ष्मी सेकर जब जापान से घर पहुंचती, तब उन्हें अपनी बहन की मौत की खबर मिलती है, ये खबर सुनते ही लक्ष्मी टूट गईं और सड़क पर ही फूट-फूट कर रो पड़ीं. दरअसल धनलक्ष्मी, ओलंपिक में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में गईं थीं.

लक्ष्मी 4×400 रिले रेस में हिस्सा ले रहीं एथलीट सुभा वेंकटरमन की रिजर्व प्लेयर थीं. जब वो अपने घर तिरूचीपल्ली पहुंची तो उनका शानदार स्वागत हुआ. उसी दौरान उन्हें मालूम चला कि उनकी बहन की बीमारी के बाद मौत हो गयी है. उनके परिजनों ने उनसे ये खबर इसलिए छिपाई, जिसे उनका खेल प्रभावित ना हो.

‘गुंटूर एक्स्प्रेस’ ने 200 मीटर में 23.26 सेकंड का नया रिकॉर्ड बनाया था, जिसने ‘पायोली एक्स्प्रेस’ पीटी उषा टीम 23 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोडा, जिन्होंने 23.30 सेकंड में उस दूरी को तय किया था. उन्होंने 100 मीटर में 11.39 सेकंड के समय के साथ गोल्ड अपने नाम किया था.

Related Articles

Back to top button