स्पोर्ट्स
फाइनल में आमने-सामने होंगे एथलेटिक बिलबाओ-बार्सीलोना
स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में एथलेटिक बिलबाओ ने सेमीफाइनल में गत विजेता रीयाल मैड्रिड को 2-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाईं. रॉल गार्सिया ने पहले हॉफ में दो गोल दागे और रविवार को होने वाले फाइनल में टीम की जगह पक्की की. हाफ टाइम तक एथलेटिक बिलबाओ के पास 2-0 की बढ़त थी.
इसके बाद दूसरे हाफ में रियाल मैड्रिड ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन वो एक ही गोल कर पाये और एथलेटिक बिलबायो ने जीत दर्ज की. इसके साथ दूसरे सेमीफाइनल में बार्सीलोना ने रीयाल सोसिडाड को पेनल्टी शूटआउट में मात दी थी. अब एथलेटिक बिलबाओ की निगाहें तीसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब पर हैं. 2015 में उसने बार्सीलोना को फाइनल में मात देकर दूसरी बार स्पेनिश सुपर कप खिताब जीता था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos