उत्तर प्रदेशराज्य

25 करोड़ की दौलत घोषित की थी अतीक ने, जबकि प्रशासन ने 11 हजार 600 करोड़ की संपत्ति जब्त की

प्रयागराज: अतीक ने इतनी अकूत धन-दौलत जमा की, लेकिन उसका सबसे चहेता बेटा असद जहां मुठभेड़ में मारा गया, वहीं पूरा परिवार जेल ( jail) में है और पत्नी भागती फिर रही है।

2019 का लोकसभा चुनाव लड़ते समय अतीक ने मात्र 25.50 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी, लेकिन एसटीएफ की कार्रवाई के बाद अतीक अहमद और उसके परिवार की 11,684 करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने जहां जब्त की है, वहीं उसके सहयोगियों के जबरन कब्जे वाली 751 करोड़ की संपत्तियां भी छुड़ाईं।

Related Articles

Back to top button