स्पोर्ट्स डेस्क : एएफसी कप के ग्रुप डी के अपने दूसरे मैच में एटीके मोहन बागान ने मालदीव की माजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन के खिलाफ पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए 3-1 से जीत हासिल की, जिससे टीम नॉकआउट चरण में जगह पक्की करने के करीब है.
कोलकाता की टीम शनिवार को देर रात हुए मैच में हाफ टाइम तक 0-1 से पीछे चल रही थी, दूसरे हाफ में टीम ने तीन गोल करके मैच जीता.
मालदीव की टीम के लिए मैच के 25वें मिनट में इब्राहिम ऐशाम ने गोल दागा, एटीके मोहन बागान के लिए लिस्टन कोलाको, रॉय कृष्णा और मनवीर सिंह ने क्रमश: 48वें, 63वें और 77वें मिनट में गोल किये.
ग्रुप के अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली कोच एंटोनियो हबास की टीम को अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश की बसुंधरा किंग्स के खिलाफ मंगलवार को सिर्फ ड्रॉ खेलना होगा. उन्होंने बोला कि, हम जानते थे कि हमारे पास गुणवत्ता है, हमारी टीम में बेस्ट खिलाड़ी हैं और हम जिस तरह से खेले उससे हमें भरोसा था.