राष्ट्रीय

ATM लूटने आए बदमाश से भीड़ गया गार्ड, CCTV में कैद हुई घटना

गोवा के पणजी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड चोर से भीड़ गया। एटीएम लूट के इरादे से आये बदमाश ने सुरक्षा गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया लेकिन वह बिना डरे उनसे लड़ता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। बैंक की ओर से जारी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि लुटेरे ने खुद के बचाव में सुरक्षा गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया और कई बार गार्ड के सिर पर हथौड़े से वार किया।

घायल होने के बावजूद भी सुरक्षा गार्ड का हौंसला नहीं टूटा और वह लुटेरे से भिड़ा रहा जिसके बाद लुटेरा वहां से भाग निकला। सुरक्षा गार्ड लुटेरे को पकडऩे की कोशिश कर रहा था लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रहा। लुटेरे ने चेहरे पर नकाब लगा रखा था, उसके हाथ में एक बैग भी था। गार्ड और लुटेरे के बीच हुई लड़ाई में लुटेरे के चेहरे से नकाब भी हट गया था।

Related Articles

Back to top button