ज्ञान भंडार

ATM से निकले बिना सीरियल नंबर के 500 के नोट, पुलिस ने बूथ बंद कराया

भोपाल: दमोह.दमोह के एक एसबीआई के एटीएम से सोमवार को बिना सीरियल नंबर के 500 के 4 नोट निकले। ये नोट दो कस्टमर्स को मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बाद में एटीएम बंद करा दिया गया। कस्टमर्स के नोट बदले गए…
ATM से निकले बिना सीरियल नंबर के 500 के नोट, पुलिस ने बूथ बंद कराया
इस बीच कस्टमर्स के पास बिना सीरियल नंबर के नोटों को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में बैंक के अफसरों ने कस्टमर्स के नोट बदले।

दो लोगों को मिले बिना सीरियल नंबर वाले नोट

– चौकी प्रभारी एलएल मिश्रा ने बताया कि दमोह के बड़ापुरा में रहने वाले नारायण प्रसाद अहिरवार (57) गवर्नमेंट स्कूल में टीचर हैं।
– मिश्रा के मुताबिक कि दवाई खरीदने के लिए अहिरवार को पैसों की जरूरत थी। सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे उन्होंने जिला अस्पताल के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ से एक हजार रुपए निकाले।
– अहिरवार ने दो 500 के नोट निकाले जिन पर सीरियल नंबर नहीं लिखा था। अहिरवार से पहले एक अन्य शख्स ने भी एक हजार रुपए निकाले थे, उनको भी बिना सीरियल नंबर के 500 के दो नोट मिले।

सूचना के बाद बैंक ने एटीएम बूथ बंद कराया

– इस संबंध में अफसरों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस की सूचना पर जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रभारी एलएल मिश्रा और कॉन्स्टेबल शुभनारायण यादव ने मौके पर पहुंचकर एटीएम बूथ को बंद कराया।
– जब एटीएम में नोट भरने वाले इम्प्लॉइज ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो एक और नोट बिना सीरियल नंबर का निकला।
– हालांकि अफसरों का कहना है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है, नोटों में मिस प्रिंटिंग हो गई है। कस्टमर्स को नोट बदल कर दे दिए गए हैं।b

Related Articles

Back to top button