व्यापार

ATM में नकदी की किल्लत सेे न हों परेशान, इन 6 विकल्पों का कर सकते हैं इस्तेमाल

देशभर से एटीएम में नकदी खत्म होने के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए सभी कदम उठा रही है। हाल ही में सरकार ने बताया है कि नकदी की किल्लत के चलते देश की सभी प्रिंटिंग प्रेस 24×7 काम कर रही हैं ताकि लोगों की ओर से कैश की मांग को पूरा किया जा सके। ऐसे में अगर आपको भी नकदी की कमी से जूझना पड़ रहा है तो आपको हम कैश के अलावा अन्य विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।ATM में नकदी की किल्लत सेे न हों परेशान, इन 6 विकल्पों का कर सकते हैं इस्तेमाल

प्लास्टिक मनी का करें इस्तेमाल-

प्लास्टिक मनी के चलते नकदी पर निर्भरता काफी कम हो गई है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड की आसान स्वीकार्यता और सहुलियत के चलते लोग इसका इस्तेमाल कैश से ज्यादा कर रहे हैं। आपको याद दिला दें कि देश में 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद पीओएस मशीन की संख्या को बढ़ा दिया गया था ताकि लोग कैशलैस भुगतान कर सकें। बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर ऑनलाइन सेवाओं पर चार्ज लगाता है। यह चार्जेस हर बैंक के अलग होते हैं। साथ ही इन सेवाओं पर 18 फीसद वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लगता है। जानिए ऐसी ही नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के बारे मे-

एनईएफटी/ आरटीजीएस-नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांस्फर (एनईएफटी) पेमेंट सिस्टम फंड टू फंड की सुविधा मुहैया कराता है। हालांकि इस सेवा का इस्तेमाल 24×7 नहीं किया जा सकता। इसमें कोई न्यूनतम या अधिकतम राशि की बंदिश नहीं है लेकिन कोई बैंक प्रति ट्रांजेक्शन राशि पर कुछ बाधाएं लगा सकता है। रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) बड़ी राशि के लिए वन टू वन और बिजनेस टू बिजनेस ट्रांस्फर की सुविधा देता है। आरटीजीएस में दो लाख रुपये की न्यूनतम राशि ट्रांस्फर की जा सकती है। इसमें ट्रांस्फर रियल टाइम में किया जाता है।

मोबाइल बैंकिंग

इस सेवा के माध्यम से आप अपने बैंक खाते को बैंक की एप या ब्राउजर से ऑपरेट कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। यूजर कुछ टैप में ही बैंक की कई सारी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है।यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई)

यूपीआई सेवा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से जारी की गई है। यह बैंकों को कनेक्ट कर फंड ट्रांस्फर में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए पैसे भेजने और पैस लेने प्राप्त करने वाले दोनों के पास यूपीआई आईडेंटिटी होनी चाहिए। ग्राहक इसके जरिए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) के इस्तेमाल पैसे ट्रांस्फर कर सकता है। हर बैंक का अलग यूपीआई एप होता है।

अंस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (यूएसएसडी)/*99#

एनपीसीआई की ओर से मुहैया कराई गई यह एक ओर सेवा है। यह मोबाइल आधारित बैंकिंग सेवा है जिसका इस्तेमाल फीचर फोन और स्मार्टफोन यूजर्स दोनों कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। इसे इस्तेमाल करने के लिए *99# डायल करना बोता है। ये सभी टेलिकॉम सर्विस यूजर्स के लिए कॉमन कोड है। इस नंबर को डायल करने के बाद जिस सेवा की जरूरत है उसका चयन किया जा सकता है। इस सेवा के लिए मोबाइल ऑपरेटर 50 पैसे लेता है। इसके जरिए 5000 रुपये प्रति दिन तक ट्रांस्फर किये जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल 24×7 कभी भी कर सकते हैं।

मोबाइल वॉलेट-

देश में नोटबंदी लागू होने के बाद से मोबाइल वॉलेट का काफी इस्तेमाल बढ़ गया है। इसके जरिए फोन बिल से लेकर डीटीएच रिचार्ज और सब्जी के बिल के लिए कैब के बिल तक भुगतान किया जा सकता है। मोबाइल वॉलेट में पैसे ट्रांस्फर करने पर कोई चार्ज नहीं है।

Related Articles

Back to top button