स्पोर्ट्स

एटीपी फाइनल्स: नडाल हारे, जोकोविच और मेदवेदेव जीते

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के नंबर वन प्लेयर नोवाक जोकोविच और डेनिल मेदवेदेव ने सत्र के अंतिम टेनिस प्रतियोगिता एटीपी विश्व टूर फाइनल्स में ग्रुप टोक्यो 1970 में आसान जीत दर्ज की. इसी के साथ वर्ल्ड नंबर दो स्पेन के राफेल नडाल को ग्रुप लंदन 2020 में हार मिली. नोवाक जोकोविच ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्रजमैन को एक घंटे 18 मिनट चले मैच में 6-3, 6-2 से मात दी.

जोकोविच की ये टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के साथ आठवीं सीड श्वाट्रजमैन के खिलाफ छह मुकाबलों में ये छठी जीत है जबकि 2020 में ये उनकी 40वीं जीत है. छठी बार अपने करियर में साल का अंत नंबर वन के रूप में करने जा रहे जोकोविच इस टूर्नामेंट में लगातार 12वे साल पहले मैच में जीते है.

वही जोकोविच को साल का अंत छठी बार नंबर वन के तौर पर करने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया. उन्होंने इस मामले में अमेरिका के पीट सम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी की हैं. वही आठ दिन पहले जर्मनी के ज्वेरेव को पेरिस मास्टर्स के फाइनल में मात देने वाले मेदवेदेव ने फिर ज्वेरेव 6-3, 6-4 से मात दी. ये मैच एक घंटे 29 मिनट चला.

अन्य मैच में ऑस्ट्रिया के तीसरी सीड डोमिनिक थिएम ने नडाल को 7-6(7), 7-6(4) से हराकर ग्रुप लंदन 2020 में लगातार दूसरी जीत हासिल की. इस मैच के सेट एक घंटे 12 मिनट चले का पहले सेट में थिएम ने दो सेट अंक भी बचाए. अब थिएम अंतिम ग्रुप मैच में गुरुवार को आंद्रेई रुब्लेव को हराते है तो ये उनकी 300वीं एटीपी जीत होगी. थिएम ने इस साल टॉप 10 प्लेयर्स के खिलाफ 9 मैचों में ये सातवीं जीत दर्ज की और अपने ग्रुप में 2-0 के साथ पिछले वर्ष के उपविजेता थिएम की सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की पूरी संभावना है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button