स्पोर्ट्स

एटीपी रैंकिंग : नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडरर का ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने हाल ही में नौवां ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है. नोवाक जोकोविच ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पीछे छोड़ते हुए एटीपी रैंकिंग में सबसे ज्यादा टाइम तक शीर्ष पर रहने का रिकॉर्ड बनाया है.

एटीपी की ताजा रैंकिंग में जोकोविच टॉप पर है जिससे वो कुल 311वें सप्ताह में टॉप पर बने हुए है. इससे पहले फेडरर 310 सप्ताह तक टॉप पर थे. एटीपी ने जारी विज्ञप्ति में बोला कि ये बहुत ही शानदार है कि मैंने अपने बचपन के सपने को उनके बीच रहते हुए पूरा कर लिया. इस उपलब्धि से ये भी पुष्टि होती है कि जब आप लगन और जुनून से कुछ करते है, तो सब कुछ संभव है.

33 वर्षीय जोकोविच 21 मई 2018 को रैंकिंग में 22वें पायदान पर खिसक गए थे लेकिन इसी वर्ष (2018) पांच नवंबर को उन्होंने टॉप स्थान पर लौटे थे. उन्होंने पिछले वर्ष रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार रैंकिग में टॉप पर रहते हुए खत्म करते हुए सम्प्रास की बराबरी की थी.

फेडरर, राफेल नडाल और जिमी कोनोर्स ने पांच-पांच बार टॉप पर रहते हुए वर्ष खत्म किया है. पिछले वर्ष फरवरी में पांचवीं बार रैंकिंग में टॉप पर आये जोकोविच तब से इसी स्थान पर है. एटीपी मास्टर्स 1000 की रिकार्ड 36 ट्रॉफी जीतने वाले जोकोविच पहली बार चार जुलाई 2011 को रैंकिंग में टॉप पर थे और पांच अलग अलग टाइम पर रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज रहे. फेडरर ने 16 जुलाई 2012 को पीट सम्प्रास के 286 सप्ताह तक रैंकिंग में टॉप पर रहने का रिकॉर्ड तोड़ा था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button