मेरठ में विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया जनलेवा हमला, कई घायल
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार सुबह जब विद्युत विभाग के अधिकारी खरखौदा थाना के अलीपुर गांव में छापा मारने गई तो वहां पर कुछ उपद्रवियों ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला बोल दिया।
इस हमले में एसडीओ महावीर और संविदा कर्मचारी राजकुमार समेत कई कर्मी घायल हो गए है।
यह भी पढ़े— बलिया : अखिलेश ने पूछा, क्या सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी?
सूत्रों की मानें तो गांव वालों विद्युत विभाग के अधिकारी के साथ अभ्रदता की और पथराव भी किया। जिसके के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर गांव से भागे और थाने पहुंच कर पूरी जानकारी दी।
घटना के बाद अधिशासी अभियंता नीरज सक्सेना के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी थाने पहुंचे।
कर्मचारियों ने ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। वहीं थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। घटना को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
यह भी देखें: — टिहरी झील पर बना देश का सबसे लंबा सिंगल लेन झूला पुल
इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं सीओ किठौर देवेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।