पंजाबराज्यराष्ट्रीय

पंजाब के पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, मई में भी खुफिया मुख्यालय पर फेंका था ग्रेनेड

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर (Rocket Launcher) से हमला हुआ है। इस हमले में पुलिस स्टेशन में भारी नुकसान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मौके का जायजा लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।फ़िलहाल इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार पंजाब के तरन तारन जिले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर जैसा हथियार फेंका गया। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने सीमावर्ती जिले में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित सरहाली पुलिस थाने (Sarhali Police Station) पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक रॉकेट दागा।

सूत्रों के मुताबिक, रॉकेट के टकराने से थाने का शीशे का दरवाजा टूट गया। स्थिति का मुआयना करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इससे पहले मई में मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय (Intelligence Headquarters) में रॉकेट द्वारा संचालित एक ग्रेनेड फेंका गया था। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल है। वहीं पुलिस फोर्स की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button