महुआ: महुआ थाने के बदनपुर मिल्की गांव में शनिवार की रात मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर आरोपित के परिजन व ग्रामीणों ने लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर व तलवार-भाले से हमला बोल दिया. हमले में थानाध्यक्ष समेत लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, जिनमें छह की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
पुलिसकर्मियों ने वहां से भाग कर जान बचायी. इसकी सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और देखते-ही-देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का महुआ के एक नर्सिंग होम व सदर अस्पताल, हाजीपुर में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार महुआ थाना कांड संख्या 408/21 के आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष कृष्णा नंद झा व केस के आइओ आशुतोष शुक्ला पुलिस टीम के साथ बदनपुर मिल्की गांव पहुंचे थे.
आरोपित को गिरफ्तार करते ही उसके परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस लौट गयी. कुछ देर बाद पुन: बड़ी संख्या में जवानों के साथ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. लाठी, तलवार व भाले से हमला बोल दिया.
हमले में थानाध्यक्ष कृष्णा नंद झा, एएसआइ अरुण शर्मा, शिवेंद्र नारायण सिंह, चौकीदार अंकित कुमार, रामईश्वर कुमार व रंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, एसआइ चंद्रगुप्त सिंह, आशुतोष शुक्ला, रामाशंकर साह, अजित श्रीवास्तव, संतोष कुमार पंकज, राकेश मोहन, अभय कुमार, एएसआइ निरंजन सिंह, चौकीदार मो नसीम, प्रमोद कुमार, डीएपी के जवान समेत आदि भी जख्मी हो गये.
महुआ की एसडीपीओ पूनम केसरी ने कहा कि नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. थानाध्यक्ष समेत तीन पदाधिकारी व तीन चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये. 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हमलावरों को बख्शा नहीं जायेगा.