छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

छत्तीसगढ़ के सुकमा में ट्रक में हुआ तीर बम से हमला, हेल्पर घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा में ट्रक में हुआ तीर बम से हमला, हेल्पर घायल

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत नागलगुंडा के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सोमवार की रात अज्ञात आरोपितों ने ट्रक पर तीर बम से हमला कर दिया। हमले में ट्रक का हेल्पर घायल हो गया, जिसका इलाज दोरनापाल अस्पताल में किया जा रहा है।

कब और कैसे हुआ हादसा

सोमवार की रात करीब 9:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में वाहनों को रोकने की कोशिश कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा की जा रही थी। इस दौरान वाहन चालक गाड़ी नहीं रोका। इस बीच नक्सलियों ने ट्रक क्रमांक टीएस 28 टी 6219 पर तीर बम से हमला कर दिया। हमले में ट्रक का हेल्पर घायल हो गया। सीआरपीएफ़ एवं पुलिस के जवान घायल हेल्पर को दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एएसपी सुनील शर्मा ने बताया

घटना स्थल का सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। जिस प्रकार पत्थर मारकर शीश तोड़ा है उससे यह घटना शरारती तत्वों के द्वारा किया गया लग रहा है। प्रथम दृष्टया ये घटना नक्सली वरदात प्रतीत नहीं हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है ।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:— शिखर सम्मेलन से समुद्री अर्थव्यवस्था के विकास को मिलेगा बल : प्रधानमंत्री

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button