धोखाधड़ी के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईरानी डेरा में धोखाधड़ी के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर ने पत्थरों और मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया।
उन्होंने पुलिस पर पत्थर फेंके और जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और हवाई फायर भी किये। इस हमले में 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
हालांकि, पुलिस ने कड़ी मशक्कर के बाद स्थानीय अमन कॉलोनी निवासी ईरानी डेरे से रिजवान नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 6.30 बजे सागर से खुरई पुलिस ने धोखाधड़ी के दो आरोपितों को पकड़ने के लिए भोपाल पहुंची और भोपाल के निशातपुरा और छोला पुलिस की मदद से करोंद स्थित ईरानी डेरे में दबिश दी।
यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात
इस दौरान ईरानियों के डेरे में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस ने लाठ-डंडों से हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों पर मिर्ची पावडर और पत्थर फेंके। पुलिस ने आत्म रक्षा के लिए चार पांच राउंड हवाई फायर भी किए और हल्ला बल प्रयोग कर लोगों हमले का जवाब दिया। बताया गया है कि हमले में 10-12 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि करोंद में अमन कॉलोनी के ईरानी डेरे के कुख्यात बदमाश दिवाली से पहले 9-10 नवम्बर को सागर के खुरई गए थे। वहां एक ज्वैलरी की दुकान पर पहुंचे और गन पॉइंट पर जेवर से भरा बैग लेकर भाग आए थे।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ये बदमाश भोपाल के ईरानी डेरे के रहने वाले हैं। खुरई पुलिस बदमाशों की तलाश में भोपाल आई और उनको गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस करोंद पहुंची तो वहां पर ईरानी समुदाय ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है।
पुलिस ने 4-5 राउंड फायरिंग की है, किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर केस दर्ज कर रहे हैं। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम रिजवान बताया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।