न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस ऑफिसर समेत 5 की मौत, हमलावर ने की आत्महत्या

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित मिडटाउन मैनहट्टन में सोमवार शाम एक ऑफिस बिल्डिंग में हुई गोलीबारी में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। घटना में जान गंवाने वाले लोगों में न्यूयॉर्क सिटी का एक ऑफ-ड्यूटी पुलिस अधिकारी भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हमलावर की पहचान नेवादा के शेन तमुरा के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि तमुरा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से लास वेगास का एक कंसील्ड कैरी परमिट सहित कुछ पहचान पत्र बरामद हुए हैं। जांच से जुड़े दो लोगों ने यह जानकारी दी, लेकिन चूंकि मामला अभी जांच के दायरे में है, उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर यह बात कही।
न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे पार्क एवेन्यू की ऑफिस बिल्डिंग में गोली चलने की सूचना मिली। यह बिल्डिंग देश की कुछ बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों और नेशनल फुटबॉल लीग के दफ्तरों का ठिकाना है। जेसिका चेन नाम की एक महिला ने एबीसी न्यूज को बताया कि वह दूसरी मंजिल पर दर्जनों लोगों के साथ एक प्रेजेंटेशन देख रही थीं, तभी नीचे पहली मंजिल से एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज आई। डर के मारे वह और अन्य लोग एक कॉन्फ्रेंस रूम में भागे और दरवाजे को टेबल से ब्लॉक कर दिया। जेसिका ने कहा, ‘हम बहुत डर गए थे। मैंने तभी अपने माता-पिता को मैसेज किया था और कहा था कि मैं उनसे प्यार करती हूं।’
बिल्डिंग से हाथ ऊपर करके बाहर निकल रहे थे लोग
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बिल्डिंग में मौजूद लोगों से पुलिस की तलाशी पूरी होने तक अपनी जगह पर बने रहने की अपील की। मेयर ने कहा कि वह अस्पताल जा रहे हैं ताकि पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों से मुलाकात कर सकें। लोकल टीवी की फुटेज में दिखा कि बिल्डिंग से लोग हाथ ऊपर करके बाहर निकल रहे थे। यह बिल्डिंग ब्लैकस्टोन जैसी बड़ी कंपनियों और आयरलैंड के कॉन्सुलेट जनरल का दफ्तर है।
न्यूयॉर्क की सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवाल
पास की एक दूसरी ऑफिस बिल्डिंग में काम करने वाली अन्ना स्मिथ ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ खाना लेने निकली थीं, तभी जोरदार आवाज सुनाई दी और लोग इधर-उधर भागने लगे। वह और उनके साथी दो घंटे तक अपनी बिल्डिंग में ही रुके रहे, जब तक कि पुलिस ने जाने की इजाजत नहीं दी। यह बिल्डिंग मैनहट्टन के व्यस्त इलाके में है। पुलिस के मुताबिक, इस साल जुलाई तक न्यूयॉर्क सिटी में हत्या और गोलीबारी की घटनाओं में हाल के दशकों की तुलना में काफी कमी आई है। लेकिन इस तरह की वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं।