पूर्व सपा विधायक के अवैध संपत्ति पर प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्रवाई शुरू
बलरामपुर : उतरौला के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 60 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुबह प्रशासन दल बल और ढोल नगाड़े के साथ पूर्व विधायक के उतरौला नगर स्थित पेट्रोल पंप, व हाशमी पीजी कॉलेज के कुर्की की कार्रवाई में जुटा है। जो देर रात तक चलेगी। रेहरा व सादुल्लाह नगर में अभी कार्रवाई किया जाना बांकी है।
यह भी पढ़े:- आज उठनी थी दूल्हे की बारात, उठी अर्थी, चारों तरफ छाया गुमनाम अंधेरा – Dastak Times
उतरौला में सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपित हैं। पूर्व विधायक इस समय जेल में बंद हैं। एसडीएम एके गौड़ ने बताया लगभग 60 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति कुर्क की जानी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।