उत्तर प्रदेश में लोक भवन के सामने फिर आत्मदाह की कोशिश
लखनऊ: लोक भवन के गेट नंबर 3 के पास आत्मदाह का प्रयास। बाराबंकी के परिवार ने मिट्टी का तेल डालकर की कोशिश।
आपको बता दें कि मौके पर मौजूद पुलिस ने परिवार को बचाया। आत्मदाह की कोशिश करने वाले परिवार को हजरतगंज पुलिस ने हिरासत में कर रही पूछताछ।
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के नवाबगंज के रहने वाले मोहम्मद नसीर आज अपने लड़के मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अजीज और पत्नी के साथ आत्मदाह करने विधान सभा पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने आत्मदाह करने से पहले उन्हें बचा लिया और हिरासत में ले लिया।
आरोप है कि मोहम्मद नसीर की फर्नीचर की दुकान है। उस पर पार्षद शालू मौर्य के भाई प्रदीप मौर्य द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जिससे परेशान पीड़ित ने कई बार स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद हताश होकर वह अपने परिवार के साथ विधानसभा पहुंचे और आत्मदाह की कोशिश की।
#Lucknow #UttarPradesh #crime #BREAKING #BreakingNews
— DastakTimes (@TimesDastak) October 19, 2020
उत्तर प्रदेश में लोक भवन के सामने फिर आत्मदाह की कोशिश pic.twitter.com/DbZo7Wkd2u
यह भी पढ़े:— पाकिस्तान: नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को गिरफ्तार किया गया
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।