मालगाड़ी की चपेट में आने से चाची-भतीजे की दर्दनाक मौत, शौच के लिए गए थे दोनों
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में ट्रेन की चपेट में आने से चाची भतीजे की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दिया।
बता दें कि मामला जिले के रूरा थाना क्षेत्र के अंबियापुर-रूरा रेलवे के पास का है। जहां डीएफसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 40 साली की महिला और 8 साल के उसके भतीजे की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया।
जिस पर पुलिस ने उन्हें काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतकों की पहचान रूरा सराय की निवासी रानी देवी (40) और कृष्णा (8) के रूप में हुई है।