उत्तर प्रदेशराज्य
हाथरस में मची भगदड़ में हुई औरैया के सेवानिवृत्त फौजी की मौत
औरैया : हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में औरैया के दो लोगों की मौत हुई। भोले बाबा के सत्संग से औरैया के अजीतमल आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद राम नरेश फौजी चार साल पहले सत्संग से जुड़ गए थे।
राम नरेश 2 तारीख को सुबह 7 बजे सत्संग के लिए निकले थे। घर के लोग वापस आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन शाम चार बजे उनके घर सूचना मिली कि सत्संग में भगदड़ मच गई है। इस सूचना के मिलने से राम नरेश के घर बालों को काफी चिंता हुई और वह साथ में गए लोगों से संपर्क करने लगे।
तभी उनके साथ गए लोगों के द्वारा राम नरेश की भगदड़ में मौत होने की जानकारी दी गई। मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। राम नरेश मालगांव मंदिर के रहने वाले थे और इस समय परिवार के साथ शास्त्री नगर ब्लाक रोड पर अपना निवास बना कर रह रहे हैं।