स्पोर्ट्स

AUS Open में वर्ल्ड नंबर 2 कर्बर का सफर थमा, शारापोवा भी हुईं बाहर

दुनिया की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर रविवार को मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पहली बार खेल रही खिलाड़ी से हारकर बाहर हो गईं, जबकि एशलीग बार्टी ने मारिया शारापोवा को हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

AUS Open में वर्ल्ड नंबर 2 कर्बर का सफर थमा, शारापोवा भी हुईं बाहरमारग्रेट कोर्ट पर बेहद गर्मी के बीच जर्मनी की विंबलडन चैंपियन कर्बर को अमेरिका की डेनिली कोलिन्स ने एक घंटे से भी कम समय में 6-0, 6-2 से करारी शिकस्त दी.
दुनिया में 35वें नंबर की कोलिन्स ने अपने अधिकतर मैच अमेरिकी कॉलेज व्यवस्था में खेले हैं और वह पहली बार मेलबर्न पार्क में खेलने के लिए उतरी हैं. इस साल से पहले उन्होंने कभी ग्रैंड स्लैम मैच नहीं जीता था.

कोलिन्स अंतिम आठ में पांचवीं वरीयता प्राप्त सलोनी स्टीफन्स या रूस की एनेस्तेसिया पावलिचेनकोवा से भिड़ेगी. बार्टी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं. उन्होंने शारापोवा को 4-6, 6-1, 6-4 से हराकर इस रूसी खिलाड़ी का 2014 फ्रेंच ओपन के बाद पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की यह 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अब चेक गणराज्य की आठवीं वरीय पेत्रा क्विटोवा से भिड़ेगी, जिन्होंने अमेरिका की 17 वर्षीय अमांडा अनिसीमोवा को 6-2, 6-1 से पराजित किया.

पुरुष वर्ग में अमेरिका के फ्रांसिस टिफोउ ने बुल्गारिया के 20वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को चार सेट के कड़े मुकाबले में 7-5, 7-6 (8/6), 6-7 (1/7), 7-5 से पराजित कर दिया है.

Related Articles

Back to top button