AUS Vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड फिर ढेर, ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर, सीरीज गंवाई
नई दिल्ली: दो दिन, दो नए कप्तान और दो जीत. एरॉन फिंच के संन्यास के बाद ODI क्रिकेट में नए दौर में प्रवेश कर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. नए कप्तान पैट कमिंस की गैरहाजिरी में कमान संभाल रहे उनके साथी तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया और मेजबान टीम ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 40 ओवर से पहले ही ढेर करते हुए 72 रनों से हरा दिया.
एडिलेड में दो दिन पहले इंग्लैंड को धराशायी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भी इंग्लैंड को चित कर दिया. दोनों टीमें इस मैच में अपने कप्तानों के बिना उतरी थी. इंग्लैंड की ओर से कमान संभाली मोईन अली ने, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ की बेहतरीन पारी के दम पर 280 रन बनाए थे, जिसके बाद स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने इंग्लिश टीम सिर्फ 208 रनों पर निपट गई.
इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और स्टार्क ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका दिए. लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे जेसन रॉय दूसरी ही गेंद पर लपके गए, जबकि पिछले मैच में जबरदस्त शतक ठोकने वाले डेविड मलान पांचवीं गेंद पर बोल्ड हो गए. स्टार्क की ये गेंद न सिर्फ तेज थी, बल्कि हैरतअंगेज तरीके से आउटस्विंग हुई और मिडिल स्टंप पर पड़ते हुए ऑफ स्टंप उड़ा ले गई. फिल सॉल्ट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके.
यहां से इंग्लैंड के लिए जेम्स विंस और सैम बिलिंग्स ने पारी को संभालने का प्रयास किया. कप्तान बटलर की गैरहाजिरी के कारण इंग्लिश टीम की बैटिंग कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. कप्तान हेजलवुड ने विंस को आउट कर ये साझेदारी तोड़ी, जिसके बाद स्टार्क और लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने निचले क्रम को निपटाने में ज्यादा देर नहीं की.