स्पोर्ट्स

टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में, सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को दी मात

दुबई: टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंच गई है। रोहित ब्रिगेड ने आज आस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन की बेहद अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 265 रन का टारगेट दिया। इस जीत के साथ रोहित ब्रिगेड ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल एंट्री कर ली है, जहां उसकी टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है।

ऑस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। इंडियन बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button