ऑस्ट्रेलिया लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन कोहली के खिलाफ तैयार
स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडियन प्लेयर्स फिलहाल जमकर प्रैक्टिस कर रहे है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में जगह पाने वाले लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सामने खेलने को बेताब हैं. टेस्ट में ये स्वेप्सन का डेब्यू होगा. एडिलेड टेस्ट में अगर उन्हें डेब्यू करने का अवसर मिलता है तो वो टीम इंडिया कप्तान कोहली के सामने गेंदबाजी करेंगे.
कोहली पहला टेस्ट मुकाबले ही खेलेगें, इसके बाद वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस आएंगे.क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्वेप्सन के हवाले से लिखा कि मेरे लिए ये बड़ी चुनौती है कि मुझे महान क्रिकेटर के सामने खेलने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बोला कि कोहली की बल्लेबाजी विश्व स्तर की है इसलिए उनके खिलाफ गेंदबाजी का मौका मिलेगा और मेरे लिए अपने आप को खेलने का अवसर होगा. मैं इसके लिए तैयार हूं.
वैसे मिशेल स्वेप्सन ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा विकल्प है, क्योंकि ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के रूप में टीम के पास शानदार खिलाड़ी है. स्वेप्सन ने इसके साथ कहा कि लॉयन जाहिर तौर पर स्पिनर हैं और उन्होंने टेस्ट मुकाबलों में अपने आपको साबित करके दिखाया है. ये भी हो सकता है कि हालात देखकर दो स्पिनर को मौका दिया जाए.
इस वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सिडनी टेस्ट में स्वेप्सन को टीम में जगह दी गयी थी, लेकिन वो अंतिम-11 में जगह नहीं पा सके थे. उनके पास बांग्लादेश दौरे में भी डेब्यू का मौका था जो कोरोना की वजह से स्थगित हो गया था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।