तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को हासिल हुई 54 रन की बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क : शार्दुल ठाकुर (67 रन, 115 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और वाशिंगटन सुंदर (62 रन, 144 गेंद, 7 चौके, 1 छक्के) के अर्धशतकों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में हो रहे टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में पहली पारी में 111.4 ओवर में 336 रन बनाए.
इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 33 रन और कुल 54 रन की बढ़त हासिल की. भारत के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे. उस समय डेविड वार्नर 20 और मार्कस हैरिस एक रन बनाकर नाबाद रहे.
टीम इंडिया दूसरे दिन केवल एक सत्र खेल पाई क्योंकि बारिश ने टेस्ट में रुकावट पैदा कर दी. टीम ने दूसरे दिन के 2 विकेट पर 62 रन से आगे शुरुआत की. आज दिन के पहले सत्र में चेतेश्वर पुजारा (25) को जोश हेजलवुड की गेंद पर टिम पेन ने कैच लपका.
कप्तान अजिंक्य रहाणे (37) को मिचेल स्टार्क की गेंद पर मैथ्यू वेड ने कैच पकड़ा तो मयंक अग्रवाल (38) जोश हेजलवुड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. ऋषभ पंत (23) को जोश हेजलवुड की गेंद पर कैमरुन ग्रीन की कैच पकड़ कर आउट किया. इसके बाद वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के बीच 50 से अधिक की पार्टनरशिप हुई.
डेब्यू इनिंग में शार्दुल ठाकुर ने दमदार अर्धशतक मारते हुए 90 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा और नाथन लियोन की गेंद पर छक्का मारते हुए टेस्ट करियर की पहला अर्धशतक पूरा किया.
शार्दुल ठाकुर (67) पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए. नवदीप सैनी (5) जोश हेजलवुड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने कैच लपका. भारत से वॉशिंग्टन सुंदर (62) रन की पारी खेलकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैमरुन ग्रीन ने कैच लपका.
मोहम्मद सिराज (13) जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गये. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और मार्नस लाबुशाने के शतक के दम पर 369 रन का स्कोर बनाया था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos