तीन हफ्ते की देरी से आयोजित होगा ऑस्ट्रेलिया ओपन
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते कई बड़े खेल आयोजनों पर रोक लगी है. इसके साथ ही साल की पहली ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 की शुरुआत आठ फरवरी से हो सकती है.इस बारे में न्यूज कॉर्प की रिपोर्ट है कि टिले ने अपने मेल में बोला कि कुछ समय लगा है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हम आठ फरवरी को ऑस्ट्रेलियन ओपन की मेजबानी करने वाले हैं.
इसके लिए प्लेयर्स को 15 जनवरी से दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहना पड़ेगा जिसके बाद वो फ्री होंगे. वही टूर्नामेंट से पहले प्लेयर्स का चार बार टेस्ट होगा जिसमें उन्हें निगेटिव आना जरुरी होगा. इससे पहले, विक्टोरिया सरकार के मंत्री मार्टिन पाकुला ने बोला था कि आस्ट्रेलियन ओपन एक या दो सप्ताह की देरी से हो सकता है.
उन्होंने ये भी कहा कि ये देरी ज्यादा लंबी नहीं बल्कि छोटी होगी. वैसे विक्टोरिया में क्वारंटाइन नियम है जिसके अनुसार प्लेयर दिसंबर के आखिरी से पहले राज्य में नहीं आ सकेंगे. हालांकि विक्टोरिया सरकार इस बात के लिए तैयार है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने वाले प्लेयर्स के लिये विशेष हालात बने ताकि वो ग्रैंडस्लैम के लिए तैयार होने के लिए प्रैक्टिस कर सके.
दूसरी ओर ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले इस ग्रैंड स्लैम को 18 जनवरी से 31 जनवरी तक होना था लेकिन अब ये अपने तय तारीख से तीन सप्ताह की देरी से हो सकती है. बताते चले कि इसी वर्ष कोरोना की वजह से फ्रेंच ओपन चार महीने की देरी से आयोजित हुआ था वही विंबल्डन कैंसिल हुआ था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।