स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान महमुदुल्लाह (52 रन, 53 गेंद, 4 चौके), व शाकिब अल हसन (26 रन, 17 गेंद, 4 चौके) की पारी से पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे टी-20 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया. बांग्लादेश टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 की बढ़त ली. पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई बांग्लादेश 9 विकेट पर 127 रन बनाये थे.
जवाब में 4 विकेट पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 117 रन ही बना सकी. 10 रन से मैच जीतने के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रचा. बांग्लादेश की धरती पर ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने क्रिकेट इतिहास की शर्मनाक हार मिली है. सीरीज में लगातार तीन टी20 जीतकर मेजबान टीम ने ना केवल सीरीज जीती बल्कि पहली बार किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफलता मिली.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हार मिली थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बांग्लादेश की टीम ने कप्तान महमुदुल्लाह के 52 रन की पारी से 9 विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया. कप्तान के अलावा कोई और बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो सका. शाकिब अल हसन ने 26, वही अफीफ हुसैन ने 19 रन बनाये.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला मैच खेलने आये नाथन एलिस ने हैट्रिक लेकर डेब्यू को यादगार बनाया. जोस हेजलवुड और एडम जंपा ने 2-2 विकेट झटके. छोटे से स्कोर को हासिल करने आई ऑस्ट्रेलिया फिर से लड़खड़ाई और 117 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी. मिशेल मार्श ने फिर से टीम की ओर से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 47 गेंद पर उन्होंने 51 रन बनाये.
बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने दो, नसुम अहमद और शाकिल ने एक-एक विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पहला मैच 23 रन से जीतकर बांग्लादेश ने टी20 में टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की थी. दूसरे मैच में 121 रन का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज करके बांग्लादेश ने 2-0 की बढ़त ली थी. 10 रन से तीसरा मैच जीतने के साथ ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम की है.