स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित

नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम (15 member team) की पुष्टि कर दी है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम में बने रहेंगे। डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 जून को लंदन के द ओवल में शुरू होगा।

हेजलवुड ने साइड स्ट्रेन के कारण इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 को बीच में ही छोड़ दिया था, हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें फिट घोषित किया गया था।

32 वर्षीय हेजलवुड, कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और मिशेल स्टार्क के साथ टीम में तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर मिच मार्श और बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को भी शामिल किया गया है।

भारत ने भी उन 15 खिलाड़ियों की पुष्टि की है जिनकी घोषणा उन्होंने तीन हफ्ते पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के दाहिने पैर की चोट के कारण हटने के बाद की थी और उनकी जगह अनकैप्ड ईशान किशन को शामिल किया गया था।

टीम में अनकैप्ड ओपनर यशस्वी जायसवाल को मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था। स्टैंडबाय खिलाड़ी अब आईसीसी तकनीकी समिति की मंजूरी के बाद ही टीम में किसी घायल खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन।

Related Articles

Back to top button