बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, टीम में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए मेजबान (host)ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है, लेकिन एक खिलाड़ी को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। इस बार भी टीम के दो उपकप्तान हैं। पैट कमिंस तो कप्तान हैं, लेकिन उपकप्तान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को बनाया गया है। पहले मैच के लिए भी यही ऐलान हुआ था।
26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मैच सबसे ज्यादा पसंद होता है, जो साल के आखिर में खेला जाता है। इस मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम चुनी है। इससे साफ लगता है कि दूसरे मुकाबले में अनचेंज्ड प्लेइंग देखने को मिलेगी, क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में जैसा प्रदर्शन किया, वह शर्मनाक था।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए चुनी गई 13 सदस्यीय टीम से स्कॉट बोलैंड और कैमरोन ग्रीन को बाहर बैठना होगा। वहीं, चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट मैच के बाद लांस मोरिस को रिलीज कर दिया है। वे पर्थ स्कोरचर्स के लिए खेल सकते हैं। यही एकमात्र बदलाव टीम में हुआ है। एक तरह से टीम को ट्रिम किया गया है, क्योंकि पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम चुनी गई थी और इस मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 360 रनों के विशाल अंतर से जीता और पाकिस्तान को दूसरी पारी में 89 रनों पर ढेर कर दिया।
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क