राज्यस्पोर्ट्स

टी-20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, फिंच होंगे कप्तान


स्पोर्ट्स डेस्क : 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की इस टीम की कप्तानी एरोन फिंच ही करेंगे. ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे क्रिकेटरों की टीम में वापसी हुई है. डैन क्रिस्टियन, नाथन एलिस और डैनियल सैम्स को बैकअप प्लेयर्स के तौर पर चुना गया है.

टीम में अनकैप्ड जोश इंग्लिस को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, इन सभी ने टीम में वापसी की है. स्टीव स्मिथ कोहनी की चोट से वापसी कर रहे हैं और कप्तान फिंच भी घुटने की सर्जरी की बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान में होगा, जिसको देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार स्पिनर को जगह दी हैं. टीम में मिशेल स्वेप्सन, एश्टन एगर, एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल को जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्टूबर की शुरुआत में यूएई के लिए रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के लिए ग्रुप-1 में रखा गया है, जिसमें वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी हैं. ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबुधाबी में खेलना है.

टी-20 विश्वकप (ऑस्ट्रेलिया टीम) : एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर : डैन क्रिस्टियन, नाथन एलिस और डैनियल सैम्स

Related Articles

Back to top button