स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान पर पूरी तरह से आतंकवादी संगठन तालिबान का कब्जा हो गया है. ऐसा ही एक कदम एक और देश ने उठाया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने बोला है कि वो उस पक्ष के खिलाफ नहीं खेलना चाहेंगे जो अपनी आधी आबादी के साथ भेदभाव करता है.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच इस वर्ष नवंबर में एकमात्र टेस्ट मैच होना है. अफगानिस्तान की नवनिर्वाचित तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं के क्रिकेट खेलने के विरोध के ऐलान के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की पुरुष टीमों के बीच टेस्ट का रद्द होना तय माना जा रहा है.
पेन ने बोला कि, मुझे नहीं लगता कि हम उन देशों के साथ जुड़ना चाहते हैं जो अपनी आधी आबादी से अवसर या चीजें छीन रहे हैं. यह दुख की बात है. टेस्ट कप्तान ने बोला कि, हमने आईसीसी से कुछ भी नहीं सुना है. एक महीने में टी20 विश्व कप है. मुझे लगता है कि इसमें अफगानिस्तान के लिए भाग लेना असंभव है.