स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन : 30 हजार को रोज स्टेडियम में एंट्री, 8 फरवरी से आगाज

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 8 फरवरी से होने जा रही है. इससे पहले विक्टोरिया स्टेट के खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने बोला है कि टूर्नामेंट के दौरान एक दिन में 30 हजार दर्शकों यानि मैदान की अटेंडेस का 50 फीसदी की एंट्री होगी. पाकुला के अनुसार टूर्नामेंट के अंतिम पांच दिनों में ये 25 हजार हो सकती है क्योंकि नॉकआउट में कम मैच होंगे.

पाकुला ने बोला कि 14 दिन के टूर्नामेंट में 3 लाख 90 हजार की मेलबर्न पार्क में एंट्री होगी जो पिछले तीन वर्षों का औसतन 50 फीसदी होगा. पाकुला ने बोला कि विक्टोरिया स्टेट में पिछले 24 दिन में एक भी कोरोना केस नहीं मिला है जबकि ऑस्ट्रेलिया में भी पिछले 13 दिनों में कम्यूनिटी स्प्रेड की कोई खबर नहीं मिली है.

वैसे ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने वाले प्लेयर्स 14 दिन के आइसोलेशन में थे. अब उन्होंने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी और उन्हें 4 से 5 घंटे प्रैक्टिस की मंजूरी मिली है. यानि जिन फ्लाइट्स में कोरोना केस निकले थे उसमें मौजूद 72 पैसेंजर्स अब प्रैक्टिस कर सकेंगे.

फिलहाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिये मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार होंगे. जिसमें रोड लेवर एरेना बड़ा है.यहाँ 15,000 की क्षमता, मेलबर्न एरेना में 9,646 की क्षमता और मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 क्षमता है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button