ऑस्ट्रेलियाई ओपन : बिना दर्शकों के होगी मेजबानी, मेलबर्न में 5 दिन का लॉकडाउन
स्पोर्ट्स डेस्क : एक ओर ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 8 फ़रवरी से होने जा रही है तो दूसरी ओर विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने आइसोलेशन होटल में कोरोना का केस मिलने के बाद शनिवार से लॉकडाउन की घोषणा कर दी.
इस बीच अगले पांच दिन ऑस्ट्रेलियन ओपन बिना दर्शकों के होगा. विक्टोरिया के पीएम डेनियल एंड्रयूज ने इस बारे में बोला कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन हो सकता है क्योंकि ये लोग अपने कार्यस्थल पर हैं. इसके लिये स्टाफ न्यूनतम हो और ऑस्ट्रेलियाई ओपन बिना दर्शक के होगा.
उन्होंने शुक्रवार को पांच दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया और बोला कि लोग जरूरी सामान खरीदने, सेवा कार्य या काम के अलावा बाहर नहीं आ पाएंगे. इसके साथ स्कूल और यूनिवर्सिटी के सोमवार से बुधवार तक बंद रहने के साथ शादी या धार्मिक आयोजन में लोगों के आने पर बैन रहेगा.
वैसे लॉकडाउन के ऐलान से पहले मेलबर्न पार्क में दर्शकों को प्रवेश द्वार पर सामाजिक दूरी बनाए रखने, सैनिटाइजर के इस्तेमाल और नाक के ऊपर तक मास्क लगाने की हिदायत मिली थी. इससे पहले यहां पहुंचने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में कोरोना के मामले निकलने के बाद प्लेयर्स 14 दिन के सख्त आइसोलेशन में रहे थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos