ऑस्ट्रेलियाई ओपन : जापान की नाओमी ओसाका बनीं महिला एकल की चैम्पियन
मेलबर्न : जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में ओसाका ने चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा को शिकस्त दी। 21 वर्षीय ओसाका ने दो घंटे और 27 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में क्विटोवा को तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6(2), 5-7, 6-4 से शिकस्त देकर अपने करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। उन्होंने वर्ष 2018 में अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया था।
ओसाका चौथी बार इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही थीं और इस साल उन्होंने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया और खिताब अपने नाम कर लिया। उल्लेखनीय है कि ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली एशिया की दूसरी टेनिस खिलाड़ी थीं। उनसे पहले चीन की ली ना ने तीन बार (2011, 2013, 2014) इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी और वह 2014 में चैंपियन भी बनी थीं।