ऑस्ट्रेलियाई ओपन : नडाल- सोफिया दूसरे दौर में, सुमित नागल बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से मंगलवार को भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पहले दौर में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस के खिलाफ हार के साथ बाहर हो गये. नागल को बेरांकिस के खिलाफ दो घंटे और 10 मिनट में 2-6 5-7 3-6 से हार मिली.
नागल पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ओपन के तैयारी टूर्नामेंट में भी दुनिया के 72वें नंबर के प्लेयर से हार गए थे. दुनिया के 144वें नंबर के प्लेयर नागल को बेरांकिस के ताकतवर स्ट्रोक के खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
इसी के साथ एकल वर्ग में भारतीय चुनौती खत्म हो गयी और अब सब की निगाहें युगल प्लेयर्स रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और अंकित रैना पर टिकी हैं. 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने दुनिया के 56वें नंबर के प्लेयर के खिलाफ दो घंटे से कुछ कम टाइम में 6-3, 6-4, 6-1 से जीत हासिल की.
नडाल अभ्यास के दौरान भी कमर में जकड़न से परेशान हुए थे. एटीपी कप का खिताब जीतने वाली रूस के चौथे वरीय डेनिल मेदवेदेव ने वासेक पोसपिसिल को 6-2, 6-2, 6-4 से मात दी. सातवें वरीय आंद्रेय रूबलेव ने यानिक हेंफमैन को 6-3, 6-3, 6-4 से मात दी. महिला एकल में गत विजेता सोफिया केनिन ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की.
अमेरिका की 22 वर्षीय प्लेयर सोफिया ने आस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड धारक और दुनिया की 133वें नंबर की प्लेयर मेडिसन इंगलिस को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से मात दी. मेडिसन को टूर स्तर के मुकाबलों में अब भी पहली जीत की तलाश है. उन्होंने इस स्तर पर अभी तक अपने सभी छह मैच में हार मिली हैं. सोफिया ने मैच के बाद बोला कि, बेशक मैं जिस तरह खेली उससे खुश नहीं हूं लेकिन जीत तो जीत होती है.
पिछले वर्ष मेलबर्न में फाइनल में सोफिया के खिलाफ हार झेलने वाली दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा ने पहले दौर में रूस की मार्गरिटा गैसपेरिन को 6-4, 6-0 से मात दी. दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता और पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन की उप चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका सांस लेने में तकलीफ की वजह से दूसरे सेट के दौरान कोर्ट पर उपचार के बाद में अमेरिका की जेसिका पेगुला से 7-5, 6-4 से हार गयी.
कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद तीन हफ्ते के आइसोलेशन से गुजरने वाली पॉला बेडोसा रूस की क्वालीफायर ल्युडमिला सेमसोनोवा से 6-7, 7-6, 7-5 से हार गयी. इसके साथ स्पेन के 17 वर्षीय कार्लोस अल्कारेज 2014 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीत हासिल करने वाली थनासी कोकिनाकिस के बाद ग्रैंडस्लैम मैच जीतने वाले कम उम्र के पुरुष प्लेयर बने.
थनासी ने जब मैच में जीत हासिल की थी तब उनकी उम्र अल्कारेज से एक दिन कम थी. अल्कारेज ने नीदरलैंड के 25 वर्षीय बोटिक वान डि जेंडचुप को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos