ऑस्ट्रेलियन ओपन : जापान की नाओमी ओसाका ने जीता खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जापान की नाओमी ओसाका ने जेनिफर ब्रैडी को 6-4, 6-3 से मात देकर अपने नाम कर लिया. ओसाका का ये चौथा ग्रैंडस्लैम है. इससे पहले वो 2018 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं.
वही ओसाका से फाइनल हारने वाली जेनिफ ब्रैडी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में गयी है. ओसाका ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से मात दी. वही कोरोना के बाद मैदान पर लाइव मैच देखने के लिये दर्शकों को ओसाका ने शुक्रिया बोला.
वैसे ओसाका ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी और उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैन्स को निराश नहीं किया. जीत के बाद नाओमी ओसाका ने अपने अंदाज में जेनिफर को बधाई देते हुए बोला कि मैंने पहले ही बोला था कि ये लड़की मेरे लिये आगे समस्या बनेगी. यूएस ओपन के सेमीफाइनल में भी हम एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. बहुत बधाई.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos