ऑस्ट्रेलियाई ओपन का इस दिन जारी होगा शेड्यूल
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन का शेड्यूल जल्द जारी होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 18 जनवरी से होगी. इस बीच ये भी कहा जा रहा रहा कि प्लेयर्स और सहयोगी मेंबर्स यानि 2,500 के क्वारंटाइन की जरूरत कैसे पूरी होगी और एक रिपोर्ट के अनुसार सत्र का शुरुआती ग्रैंडस्लैम फरवरी या मार्च तक पोस्टपोन हो सकता है.
इसके बाद टेनिस ऑस्ट्रेलिया (टीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रेग टेली ने कहा कि शेड्यूल दो हफ्ते के अन्दर जारी होगा. टेली के अनुसार टेनिस ऑस्ट्रेलिया अगली गर्मियो के सत्र के लिए टेनिस शेड्यूल पक्का करेगी और विक्टोरिया राज्य के प्रमुख डैनियल एंड्रयूज के अनुसार क्वारंटाइन के मामले पर काम हो रहा है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।