स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंची सेरेना और ओसाका

स्पोर्ट्स डेस्क : आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल में सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका ने रविवार को यहां तीन सेट तक चले मैचों में जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. सेरेना ने सातवीं वरीयआर्यना सबालेंका को 6-4, 2-6, 6-4 से मात देकर रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की उम्मीदों को जिंदा रखा.

उन्होंने इससे पहले अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 2017 में आस्ट्रेलियाई ओपन में ही जीता था. सेरेना का ये किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में चौथे दौर का 62वां मैच था वही सबालेंका इस दौर में अपना सिर्फ दूसरा मैच खेली थी.

अब सेरेना का सामना क्वार्टर फाइनल में सिमोना हालेप या इगा स्वितेक के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से होगा. तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयत नाओमी ओसाका ने दो मैच प्वाइंट बचाकर गर्बाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-4, 7-5 से मात दी.

ओसाका का अब ताइवान की 35 साल सी सु वेई से मैच होगा. पुरुष वर्ग में रूस के क्वालीफायर असलान करातसेव ने 20वीं वरीय फेलिक्स आगुर अलिसामी को 3-6, 1-6, 6-3, 6-3, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली. ये पुरुष एकल में 1996 के बाद पहला अवसर है जब किसी प्लेयर ने ग्रैंडस्लैम में डेब्यू करते हुए आखिरी आठ में जगह बनाई.

गैरवरीय सु वेई ने 2019 की फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट मार्केटा वांड्रोसोवा को 6-4, 6-2 से मात देकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वो ओपन युग में अपने पहले ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज महिला प्लेयर भी बन गई.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button