ऑस्ट्रेलियन ओपन : दूसरे दौर में पहुंची शारापोवा और स्टीफंस
मेलबर्न। रूस की मारिया शारापोवा और अमेरिका की स्लोने स्टीफंस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि लातविया की येलेना ओस्टाफेंको पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं।
शारापोवा ने सोमवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में क्वालीफिकेशन से आईं हैरी डार्ट को आसान मात दी। शारापोवा ने ग्रेट ब्रिटेन की डार्ट को 6-0, 6-0 से मात दी। वहीं, स्टीफंक को भी अपना मुकाबला जीतने में कोई दिक्कत नहीं आई। स्टीफंस ने पहले दौर के मैच में अमेरिका की टेलर टाउनसेंड को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से मात दी। ओस्टापेंको को हालांकि पहले दौर में ही उलटफेर का शिकोर होना पड़ा। उन्हें उरुग्वे की मारिया साकारी ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-1, 3-6, 6-2 से परास्त किया। साकारी को यह मैच जीतने में एक घंटे 49 मिनट का समय लगा।