ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने तीसरे टी-20 में भारत को 21 रन से हराया
मुम्बई : ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच बुधवार को मुम्बई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में तीसरा टी-20 क्रिकेट मैच (3rd T20 cricket match) खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 21 से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।
मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए। टीम की ओर से एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा 47 गेंद पर 75 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा ग्रेस हैरिस ने 18 गेंद पर 41 रन की और बेथ मूनी ने 22 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह, अंजली सरवानी, दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य ने दो-दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली। शेफाली ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रन, दीप्ति शर्मा शर्मा 25 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर ने 2 विकेट, डार्सी ब्राउन ने 2 विकेट, मेगन सट और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया।