स्पोर्ट्स

डे-नाईट टेस्ट : आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तैयार, ये होगी प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से एडीलेड में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जायेगा. पिंक बॉल से ये मैच डे नाईट होगा जिसमे विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया उतरेगी जो इस टेस्ट के बाद भारत वापस आ जायेंगे. इस मैच में टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है जबकि दूसरे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल होंगे.

दूसरी ओर बेहतरीन लय में चल रहे शुभमन गिल को चांस नहीं मिला है. हालांकि पहले टेस्ट में इशांत शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे जबकि दूसरे प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन शतक मारने वाले ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वार्नर के चोटिल होने से मुश्किल में है लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम डे-नाइट टेस्ट के ज्यादा अनुभव और घरेलू हालातों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

वैसे पिछली बार बैन के चलते बाहर रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम में है. दूसरी ओर मार्नस लाबुशेन की वापसी भारतीय टीम के लिये मुश्किल बन सकती है.वॉर्नर ने पहले दो वनडे में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. लेकिन फिर वो चोट के चलते बाहर हो गए है.

इसी बीच आस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन ने बुधवार को बोला कि, कैमरन ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद डे नाईट टेस्ट में डेब्यू करेंगे. कैमरन ग्रीन ने ‘भारत ए’ के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन शतक मारा जिसके चलते उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है. वही दूसरे प्रैक्टिस मैच में जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव शॉट से उनके सिर पर गेंद लगी थी.

वही चोट से बेहाल ऑस्ट्रेलिया टीम में कुछ युवा प्लेयर को मौका मिल सकता है क्योंकि इस मैच में डेविड वार्नर नहीं रहेंगे और मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत कर सकते है. इसके साथ मिडिल ऑर्डर में भी बदलाव के आसार होंगे. आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टीम 114 पॉइंट्स के साथ तीसरे और 116.46 पॉइंट्स के साथ टॉप पायदान पर है. वही न्यूजीलैंड के 116.37 पॉइंट्स है और इसमें बदलाव न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर होगा.

वही रवींद्र जडेजा के पूरी तरह फिट न होने पर हनुमा विहारी को उतारा जा सकता है. लेकिन गेंदबाज के तौर पर जडेजा की प्लेइंग इलेवन में जगह तय है. इसके साथ में स्पिनर के तौर पर आर अश्विन और तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह भी है.

ये मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हो जायेगा.

भारतीय टीम : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), कैमरोन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नैथन ल्योन और जोश हेजलवुड

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button