स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, 10 खिलाड़ी कर सकते हैं गेंदबाजी

नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम के 15 उन सदस्यों का नाम सामने आ गया है, जो अक्टूबर-नवंबर में भारत में विश्व कप खेलते नजर आएंगे। कोई नया या हैरान करने वाला नाम टीम में नहीं है। पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले प्रोविजनल स्क्वॉड घोषित की थी, जिसमें से अब 15 नाम फाइनल हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप के लिए 18 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम घोषित की थी, जिसे बुधवार को घटाकर 15 कर दिया गया। भारत में इस साल के आयोजन की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। जिन तीन खिलाड़ियों को फाइनल फिफ्टीन में जगह नहीं मिली है, उनमें ऑलराउंडर एरोन हार्डी, तेज गेंदबाज नैथन एलिस और युवा स्पिनर तनवीर सांघा हैं।

चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, जबकि टेस्ट स्टार मार्नस लाबुशेन वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने गए हैं। उन्हें 18 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं दी गई थी। ऑस्ट्रेलिया चार प्रमुख पेसर, 3 पेस ऑलराउंडर, दो स्पिनर और एक स्पिन ऑलराउंडर के साथ वर्ल्ड कप खेलेगी। तेज गेंदबाजों में कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, और सीन एबॉट का नाम शामिल है।

कंगारू टीम के पास 5 प्रोपर बैटर हैं, जिनमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस का नाम शामिल है। कैरी और इंग्लिस विकेटकीपर हैं। वहीं, 4 ऑलराउंडर्स में मिचेल मार्श, कैमरोन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है। दो स्पिनर एश्टन एगर और एडम जैम्पा हैं। इस तरह उन्होंने फाइनल फिफ्टीन तैयार की है। टीम के पास बॉलिंग ऑप्शन 10 हैं।

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क।

Related Articles

Back to top button