राज्यस्पोर्ट्स

उक्रेन को मात देकर ऑस्ट्रिया अगले दौर में

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में क्रिस्टोफ बाउमगार्टनेर के गोल से ऑस्ट्रिया ने उक्रेन को मात देकर अगले दौर में जगह बना ली. अब उसका सामना शनिवार को लंदन में इटली से होगा.

आज के मैच में क्रिस्टोफ 17वें मिनट में इलिया जबारनी से टकरा गये थे और उन्हें डॉक्टरों की सहायता लेनी पड़ी. चार मिनट बाद उन्होंने कप्तान डेविड अलाबा से मिले क्रॉस पर गोल दागा. इसके बाद 32वें मिनट में वो सिर पकड़कर मैदान से बाहर निकलते दिखाई दिए.

कोच ने बाद में बोला कि उनकी हालत ठीक है. ऑस्ट्रिया ने 2008 और 2016 यूरो चैंपियनशिप में एक भी जीत हासिल नहीं की थी और छह मुकाबलों में दो ड्रॉ खेलकर एक ही गोल दागा था.

ऑस्ट्रिया ने पहले मैच में उत्तरी मेसाडोनिया को मात दी जो 31 वर्ष में किसी बड़े टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी. नीदरलैंड से हारने के बावजूद वो ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा

Related Articles

Back to top button