साल 2019 के पहले वन-डे में विराट की इस असफलता से उनके फैंस जरूर निराश होंगे। हालांकि कोहली पिछले साल जबरदस्त फॉर्म में थे। 6 वनडे शतक समेत 1200 से ज्यादा वन-डे रन उनके बल्ले से निकले। टीम इंडिया के इस कप्तान ने अपने करियर में अब तक 217 वनडे मैचों में 38 शतकों और 48 अर्धशतकों की मदद से 59.51 के औसत से 10235 रन बनाए हैं।