राज्यहरियाणा

फरीदाबाद में घने कोहरे के चलते खड़ी कार से टकराया ऑटो, 6 सवारियां हुई घायल

फरीदाबाद: फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नंबर-19 पर आज सुबह घने कोहरे के चलते एक ऑटो और अर्टीका कार में जोरदार टक्कर हो गई जिसके चलते ऑटो में सवार छह सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में कार चालक की गलती बताई जा रही है, वहीं इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है।

ऑटो में बैठी एक सवारी के मुताबिक वह बल्लभगढ़ की ओर से ऑटो में सवार होकर ओल्ड फरीदाबाद से होते हुए बदरपुर बॉर्डर की ओर जा रहे थे, लेकिन जैसे ही ऑटो ओल्ड फरीदाबाद के चौक के पास पहुंचा तो घने कोहरे के कारण ऑटो चालक को बीच नेशनल हाईवे नंबर-19 में खड़ी अर्टिगा कार नजर नहीं आई, जिसके चलते उसकी टक्कर कार से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में भारी नुकसान हुआ बल्कि ऑटो भी पूरी तरह क्षतिग्स्त हो गया।

ऑटो चालक सहित सभी सवारियों को भी काफी चोट आई है, जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। घायल सवारी ने बताया कि गलती कार चालक की थी क्योंकि उसने कार को इस घने कोहरे में सड़क पर खड़ा किया हुआ था और इस घटना के बाद कार चालक अपनी कार को लेकर भाग गया।

Related Articles

Back to top button