ऑटोमोबाइल

Auto Expo 2020: MG Hector Plus से उठा पर्दा, जानिए कीमत और फीचर्स

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन चीनी SAIC के अधिग्रहण वाली कंपनी MG Motor ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी MG Hector ज्याद स्पेशियस वर्जन Hector Plus को लॉन्च किया। नई हेक्टर प्लस छह और सात सीटर ऑप्शन के साथ आएगी।

6-7 सीटर
एमजी मोटर का दावा है कि नई हेक्टर पहले से ज्यादा स्पेशियस होगी और कस्टमाइजेबल (2+2+2/2+3+2) सिटिंग ऑप्शन के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि नई हेक्टर की बिक्री इसी साल दूसरी छमाही से शुरू होगी। कंपनी ने मौजूदा हेक्टर के मुकाबले लंबाई में 40 एमएम की बढ़ोतरी की है।

नए फीचर्स
हेक्टर प्लस में पहले के मुकाबले नया इंटीरियर और एक्सटीरियर को मिलेगा ही साथ ही नए हेडलैंप्स, फ्रंट लैंप्स, बंपर्स, रिअर टेललाइट डिजाइन और रिवाइज्ड स्किड फ्रंट मिलेगा। कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा का कहना है कि ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी प्रोडक्ट्स को दर्शकों की तरफ से काफी सराहा गया है।

हेक्टर का ही पावरट्रेन
हेक्टर प्लस में रेगुलर हेक्टर का ही पावरट्रेन मिलेगा। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। साथ ही 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलेगा, साथ ही 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी फीचर होगा। पेट्रोल इंजन 143 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीजल इंजन 170 एचपी की पावर के साथ 350 एनएम का टॉर्क देगा।

बुकिंग जल्द शुरू
एमजी हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन हलोल प्लांट में पहले ही शुरू हो चुका है। वहीं बुकिंग भी जल्द ही शुरू की जाएगी। हेक्टर प्लस की टक्कर टाटा की ग्रेविटास (हैरियर 7-सीटर) से होगी। ग्रेविटास को इस साल के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। वहीं यह XUV500 से भी मुकाबला करेगी। नई हेक्टर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 12.73 लाख रुपये से 17.43 लाख रुपये के बीच होगी।

Related Articles

Back to top button